आत्मकथा लेखन एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा लेखक अपनी निजी कहानियों और अनुभवों को सार्वभौमिक संदर्भ में प्रस्तुत करता है। आत्मकथा केवल एक व्यक्ति की जीवन यात्रा को ही नहीं दर्शाती, बल्कि यह समाज, संस्कृति और मानवीय अनुभवों का एक आईना भी होती है। आत्मकथा लिखते समय, यह महत्वपूर्ण होता है कि लेखक अपने व्यक्तिगत अनुभवों को इस तरह से प्रस्तुत करे कि पाठक उन अनुभवों से खुद को जोड़ सके।